BOX OFFICE पर 200 करोड़ – एक ब्लॉकबस्टर, एक सुपरहिट और एक हिट
बॉक्स ऑफिस पर फरवरी एक शानदार महीना निकला। फिल्मों ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया और पूरा महीना, दर्शक टिकट खिड़की से चिपके मिले। कुल मिलाकर देखा जाए तो जनवरी के बाद फरवरी ने भी 2018 में निराश नहीं किया। 2018 की धमाकेदार शुरूआत तो टाईगर ज़िंदा है ने कर डाली थी। बॉक्स ऑफिस पर आए दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड टूटा।
लेकिन अब जब बात नए साल की हो रही है तो बात नई फिल्मों की भी होनी चाहिए।
जनवरी का महीना फिल्मों के लिहाज़ से दिलचस्प रहा। क्लैश पर क्लैश हुए और अचानक पद्मावत की आंधी आई। इस कारण हर कोई अपना सामान बांध कर फरवरी में पहुंच गया। लेकिन कुल मिलाकर ये फरवरी के लिए काफी अच्छा हो गया। क्योंकि ज़्यादातर, फरवरी का महीना बॉलीवुड में सूखा पड़ता है लेकिन इस साल ऐसा नहीं हुआ। कुछ फिल्मों को छोड़कर सभी फिल्मों ने शानदार प्रदर्शन किया और ये साबित किया कि अच्छा कंटेंट अब बिकना शुरू हो गया है। जानिए पूरी डीटेल में बॉक्स ऑफिस के लिए कैसा रहा फरवरी का महीना।
अक्षय In, सलमान OUT? बॉक्स ऑफिस के लिए 2018 की शुरूआत धमाकेदार रही है। पद्मावत और सलमान खान की टाईगर ज़िंदा है ने मिलकर साल की अच्छी खासी ओपनिंग दे दी तो फरवरी को अक्षय कुमार ने शानदार बना दिया। उनके आते ही सलमान का गेम ओवर हो गया।
हिट हो गई पैडमैन माना जा रहा था कि अक्षय कुमार की पैडमैन, बॉक्स ऑफिस पर धीमी रहेगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। फिल्म ने दनदनाते हुए करीब 70 करोड़ की कमाई कर ली है और हिट हो चुकी है।
